*जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट*
उन्नाव ब्यूरो।आसीवन क्षेत्र में महिला ग्राम प्रधान के दरवाजे पर बंधी दुधारू कीमती भैस छः दिन पहले चोर खोल ले गए थे जिसकी सूचना पुलिस को दी थी पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज दिया गया है।
आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरसठ ग्रामीण के मजरा अनवर खेड़ा निवासी महिला प्रधान मुन्नी देवी पत्नी शिव शंकर के दरवाजे से सोमवार की भोर पहर चोर दुधारू पशु खोलकर फरार हो गए थे पीड़ित ने चौकी कुरसठ प्रभारी मनोज यादव को दी गई तहरीर में अजमेरी पुत्र मुश्ताक कुरैशी कलाम पुत्र माजिद निवासी कुरसठ व अजमेरी का रिश्ते दार शाबिर पुत्र इस्माइल निवासी गंजमुरादाबाद के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को पुलिस ने कुल्हा मोड़ पुलिया से उस समय जब वह कही जा रहे थे गिरफ्तार कर लिया पुलिस पूछताछ में 45000 हजार रुपये की भैस गंजमुरादाबाद में बेच कर तीनों ने 15000 हजार रुपये आपस में बांट लिया था।थाना प्रभारी ने बताया कि भैंस की कीमत करीब 90 हजार रुपये थी उसके पेट में बच्चा भी था तीनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है और जिला कारागार भेज दिया गया है।