हरदीप छाबडा की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ दिल्ली में आयोजित इन्टरनेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2 जुन – 3 जून 2018, तक आयोजित है जो भारतीय स्पीडबॉल एसोसिएशन और अंतर्राष्ट्रीय स्पीडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है और इसके अलावा दिल्ली में एशियन स्पीडबॉल चैंपियनशिप जापान 2018 के लिए चयन का भी आयोजन है 2 जुन और 3 जून में आयोजित होगा। यह आयोजन – दिल्ली सिटी स्कूल पॉकेट-सी -8, रोहिणी सेक्शन -8 नई दिल्ली। इस प्रतियोगिता का जानकारी देते हुए सरगुजा के राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि, सरगुजा जिला स्पीडबाॅल एसोसिएशन के पांच खिलाड़ी शामिल होंगे जो स्पर्श सराफ-आ. दिनेश सोनी , रोहित रोशन – आ. राकेश रोशन , रजत सिंह – आ. मिथिलेश सिंह , आकाश गुप्ता – आ. सुरेश गुप्ता और मो. इस्तेयाक – आ. मो. अब्बास जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। यह सभी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के टाॅप प्लेयर्स हैं। इसके अलावा रायपुर से 3 बालिका खिलाड़ी भी भाग लेंगे। यह सभी छत्तीसगढ़ के शालेय क्रिड़ा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह यह भी बताया स्पीडबाॅल खेल में अर्पित अम्बष्ठ और स्पर्श सराफ पुर्व में भी इन्टरनेशनल स्पीडबाॅल ओपन चैम्पियनशिप में मेडल जीत कर सरगुजा जिला का नाम रोशन कर चुके हैं।
*स्पर्श सराफ – 15 व 16 जुलाई 2017 में इंटरनेशनल स्पीड बॉल पत्तियोगिता में भाग लिया था जहाँ से उसने ब्राउज़ मेडल जीतकर सरगुजा जिले का नाम किया था । उसके बाद 16 जनवरी 2018 को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में राष्ट्रीय शालेय कीडा प्रतियोगिता में स्पीड बॉल में अपना जौहर दिखा चुका है*
सरगुजा जिला के प्रतिभावान स्पीडबाॅल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित व उत्साहवर्धन करने के लिए शहर प्रतिष्ठित पार्षद विजय सोनी, प्रतिष्ठित वकिल संजय अम्बष्ठ, दिनेश सोनी,मिथिलेश सिंह, रघुनाथ मुखर्जी, कृष्णा प्रताप सिंह,कु. रश्मि सिंह, साही परविन, टीम कोच के रूप में आबिद हुसैन।