बाल्मीकि वर्मा की रिपोर्ट
शाहाबाद/हरदोई-समाजसेवी संस्था चैंपियन एसोसिएशन फॉर आइडियल मूवमेंट्स के तत्वाधान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमे नगर के विभिन्न गणमान्य डाक्टरों ने प्रतिभाग करके तम्बाकू और गुटखा से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डालकर लोगों से इस जानलेवा आदत से बचने की सलाह दी।गोष्ठी में मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक सीओ रवीन्द्र सिंह ने धूम्रपान पर विस्तृत विचार व्यक्त करते हुए इसे युवाओ के लिए अत्यंत हानिकारक बताया।संस्थापक डॉ अमित पाठक,पूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम दीक्षित,डॉ नितिन त्रिपाठी,महामन्त्री राजीव बाजपेई,जयनाथ तिवारी,आलोक पाठक एडवोकेट,डॉ आशीष अवस्थी,डॉ शाहेद अली,आकाश मिश्रा,अभिजीत दीक्षित,अनुपम बाजपेई आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।