जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट
उन्नाव ब्यूरो।मांखी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अपने चाचा व चचेरे भाइयों के विरूद्ध छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
माँखी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत युवती ने अपने चाचा काशी प्रसाद पुत्र राम दुलारे,पवन, धीरज पुत्र गण काशी प्रसाद व अमित पुत्र श्रीराम के विरूद्ध पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि जब वह घर में अकेले थी गलत नियत से उसे पकड़ लिया और जब उसने शोर मचाया तो ग्रामीणों को आता देखकर धमकी देकर भाग निकले इस सम्बंध में थाना प्रभारी जावेद अख्तर ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट का मामला था लेकिन युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है उसी के आधार पर चार लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।