अनिल जायसवाल की रिपोर्ट
चोपन /सोनभद्र -समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश अंबेडकर द्वारा लवकुश भारती पूर्व ग्राम प्रधान चोपन को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने दुर्गेश यादव के नेतृत्व में बैठक कर बधाई दिया और कहा कि लवकुश भारती के नेतृत्व में पार्टी को आगामी चुनाव में बड़ा फायदा होगा वहीं नये जिम्मेदारी मिलने पर लवकुश भारती ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो हर तबके के लोगों का सम्पूर्ण विकास कर सकती है सभी वर्गो को साथ लेकर अगर कोई चलता है तो वह समाजवादी पार्टी ही है। आगे उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगामी चुनाव में सभी सिटो पर पार्टी परचम फहरायेगी क्योकि केंद्र और प्रदेश सरकार ने लोगों को छलने का काम किया है कमरतोड़ महंगाई से जनता त्रस्त हो गई है चहुओर लूट खसोट मचा हुआ है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जनता अब जुमले बाजी से उब चुकी है ऐसे मे समाजवादी पार्टी के आलावा जनता के पास कोई विकल्प नहीं है क्योंकि समाजवादी पार्टी ने अपने शासन काल में जो कहा उसे करके दिखाया ।इस मौके पर सपा जिला सचिव अनवर कुरैशी, बिजेंद्र यादव, सज्जन भारती, महेन्द्र शाहनी, मनोज मोर्या, राजेन्द्र चंद्रबंशी, सुरेश यादव, अशोक मोर्या, रामबली भारती, नन्हें भारती, अशोक भारती ,छोटू यादव सहीत कार्यकर्ता मौजूद रहे।