राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर। खलीलाबाद नगर सहकारी बैंक की मेंहदावल शाखा मेें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत बखिरा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासनी स्व0 शारदा देवी ने बीमा कराया था और नामनी के रूप में अपने पुत्र निलेश पाठक को नामित किया था। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रथम लाभ जनपद के निलेश पाठक को नगर सहकारी बैक ने प्रमाण पत्र देकर प्रदान किया। खलीलाबाद नगर सहकारी बैंक के सचिव राजेश प्रकाश मिश्र ने मेहदावल शाखा में पहुचकर मंगलवार को पात्र लाभार्थी निलेश पाठक को बीमित राशि 2 लाख रूपये का प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पात्र लाभार्थी निलेश पाठक को मिला है। उन्होने आम जनमानस को जागरूक करते हुए कहा कि बैंक से सम्बन्धित देेश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कई ऐसी योजनाए है जिसका लाभ उन्हें नियमानुसार मिल सकता है। योजनाओ का लाभ के लिए बैंक से सम्पर्क कर सकते है। इस अवसर पर मेंहदावल शाखा के प्रबन्धक ज्ञानेश प्रकाश, राम बख्श सिंह, उदयनाथ, राज कुमार, अरूणधर दूबे, अमरेन्द्र यादव, कौशल त्रिपाठी, गुरू प्रसाद त्रिपाठी, धर्मेन्द्र चैधरी, श्रवण कुमार सहित नगर सहकारी बैंक मेंहदावल शाखा के समस्त कर्मी एवं निलेश पाठक के हित-मित्र उपस्थित रहे।