*जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट*
उन्नाव ब्यूरो।कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे मवेशी चरा रहे किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई और पास ही खड़ा किशोर गंभीर रूप से झुलस गया जिसे इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया गया है पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्ट मार्म के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
कोतवाली सफीपुर क्षेत्र के अंतर्गत मरौंदा कटरी के मजरा बाबू बंगाल निवासी रामासरे पुत्र बाबू,राम स्वरूप पुत्र मुल्ला निषाद गंगा नदी के किनारे मवेशियों को चरा रहे थे दोपहर बाद आंधी के साथ पानी गिरने लगा उसी दौरान आकाशीय बिजली तेज चमक के साथ गिर गई जिससे रामासरे की मौत हो गई और किशोर राम स्वरूप गंभीर रूप से झुलस गया मौत की सूचना मिलते ही पत्नी सोना रोते बिलखते हुए पहुंची मृतक खेती किसानी के साथ-साथ पशु पालन भी करता था मृतक के दो पुत्र राहुल व संजय दो पुत्रियों में एक की शादी हो चुकी है राधा व पूनम हैं।