रिपोर्ट-अनिल सिंह
मिर्ज़ापुर के छानबे विकास खंड मुख्यालय सभागार सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वच्छता संबंधित उन्मुखीकरण के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही उनको आवश्यक जानकारी दी गई।
एडीओ पंचायत विनोद गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया।
प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार मिर्ज़ापुर के छानबे विकास खंड मुख्यालय सभागार सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वच्छता संबंधित उन्मुखीकरण के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही उनको आवश्यक जानकारी दी गई।
एडीओ पंचायत विनोद गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जून तक 59 हजार शौचालय का निर्माण होना है। साथ ही ब्लाक को ओडीएफ कराना है लेकिन अब तब लगभग 22 हजार फोटो ही अपलोड हो पाए है। कहा शौचालय निर्माण में सभी प्रधान सहयोग कर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में पूर्ण रुप से सहयोग करें। इसी प्रकार सभी कर्मचारी भी युद्ध स्तर पर जुड़ कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस अवसर पर बीसी मनीष कुमार, अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, विनोद यादव, विजय पांडेय, सुरेश दुबे, मनोज बिंद, पन्ना पटेल, जगदीश पाठक आदि उपस्थित रहे।