रिपोर्ट संतोष मिश्र की रिपोर्ट
बहराइच ब्यूरो। हिंदू युवा वाहिनी जरवल ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राणा ने कहा शनिवार को हुए हिंदू युवा वाहिनी नानपारा नगर अध्यक्ष दीपांशु श्रीवास्तव पर हुए जानलेवा हमला बहुत ही दुखद घटना है। नानपारा हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष दीपांशु श्रीवास्तव अपनी बाइक से अपने घर जा रहे थे इसी दौरान नानपारा बस स्टैंड के पास आगे चल रहे ट्रक से साइड ना मिलने पर उन्हें उन्होंने ट्रक चालक से आपत्ति जताई इससे ट्रक चालक ने केबिन से लोहे की रॉड निकालकर अपने कई साथियों को बुलाकर उन पर प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे वह बाल बाल बचे हमलावरों की संख्या 5 बताई जा रही है। इस मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद मुख्तार व पुत्र दिलदार निवासी भग्गा पूर्वा को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी चार आरोपी फरार चल रहे हैं।
प्राण घातक हमले की रिपोर्ट दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है तथा दो अन्य की तलाश जारी। हिंदू युवा वाहिनी जरवल ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राणा ने जिला प्रशासन से इस मामले की कड़ी कार्रवाई कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस प्राणघातक हमले से हिंदू वाहिनी जिला प्रभारी राजेश श्रीवास्तव जिला मंत्री डॉ विजय चौहान मीडिया प्रभारी अश्मित रस्तोगी ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला ब्लॉक संयोजक दिनेश मिश्रा ब्लॉक महामंत्री पंकज गुप्ता नगर अध्यक्ष सचिन कसौधन में काफी आक्रोश है।