राजमणि पाण्डेय की रिपोर्ट
भदोही सुरियावां थाना क्षेत्र के भोरी गांव निवासी भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष जवाहर लाल बिंद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर चौकी प्रभारी पाली अखिलेश यादव पर विपक्षियों से मिलीभगत होने का आरोप लगाया है व मुकदमे की विवेचना दूसरे विवेचक से कराए जाने की मांग की है।
एस पी को दिए पत्रक में भाजपा नेता का आरोप हैं न्यायालय के आदेश पर 156 (3) के तहत गांव के ही आधा दर्जन लोगो पर धारा 325,452,427 व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ है जिसकी विवेचना पाली चौकी प्रभारी कर रहे हैं आरोप हैं कि विपक्षी की दुकान पर विवेचक का प्रतिदिन उठना बैठना होता हैं व मधुर सम्बन्ध भी हैं ऐसी स्थिति में मुकदमे की विवेचना ईमानदारीपुर्वक किये जाने में सन्देह हैं विवेचना में गम्भीर धाराए विवेचक द्वारा हटाये जाने की संभावना है पिछले वर्ष नवम्बर महीने में ही मुकदमा दर्ज हुआ है किंतु दो महीने से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी विवेचनाधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने व आरोपियों से दरोगा के मधुर संबंध होने की वजह से विवेचक बदलकर सच्चाई के साथ न्याय किये जाने की गुहार लगाई है ।