बालमुकुन्द रायक्वार की रिपोर्ट
बुन्देलखण्ड के झांसी में आज पुलिस लाइन्स में झांसी डी आई जी द्वारा सैनिक सम्मेलन व अपराध समीक्षा बैठक की गई बैठक को सम्बोधित करते हुए झांसी परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष सिंह बघेल द्वारा अधीनस्थों को अवैध खनन, भूमाफिया, और अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा गया साथ ही आईजीआरएस के प्रार्थना पत्रों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करने तथा महिला सम्बन्धी अपराधों में अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाहीं करने के निर्देश दिये गये।
समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ. पी. सिंह द्वारा प्रत्येक बिन्दु पर गहनता से समीक्षा करते हुए समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। और आने वाले त्योहारों पर सुरक्षा के भी दिशा निर्देश दिए गए। अपराधों की रोकथाम एवं निवारण पर कार्य करने, पैदल गस्त, रैन बसेरा की चेकिंग आदि की कार्यवाही निरंतर जारी रखने के भी निर्देश दिए शरीर सम्बन्धी अपराधों को चिन्हित कर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करने, दोपहिया वाहनों पर 3 सवारी, बिना नम्बर प्लेट वाहन व हाइवे पर विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों आदि पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया गया है । उन्होंने थाना दिवस पर फरयादियों की समस्याओं को सुनकर समय से निस्तारण कराने पर जोर देते हुए विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण कर वांछित अभियुक्तों अपराधियों की गिरफ्तारी करने, सीसीटीएनएस योजना के अन्तर्गत केस डायरी व अन्य फार्म की फीडिंग समय पर सुनिश्चित करने को भी कहा गया है
सैनिक सम्मेलन के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया व सम्बन्धित को तत्काल आवश्यक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि कर्मचारियों की समस्या का समाधान समय से किया जाये।
इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक मुश्ताक अहमद, पुलिस अधीक्षक नगर देवेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष, अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।