चन्दौली सकलडीहा स्थानीय कोतवाली पुलिस ने वार्ड नं०एक में छापा मारकर एक मकान से गाड़ियों के फर्जी कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के कामकाज का भण्डाफोड़ करते हुए उपयोग में आने वाले तमाम सामानों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सकलडीहा क्षेत्राधिकारी के सफल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी विद्या सागर तथा उनकी टीम ने वार्ड नं०एक में एक मकान पर छापा मारकर आरटीओ कार्यालय से सम्बन्धित कागजातों के संग उ०प्र०,गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल,आन्ध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हरियाणा व बिहार के कागजात, फार्म कई जनपदो एंव राज्यो के परिवहन अधिकारियों के रबर स्टैंप तथा चार कलर प्रिंटर, एक लैपटाप, चार्जर,माउस,लम्बरी मशीन,बहती फार्म,यूएसबी सहित कई प्रयोग में आने वाली वस्तुओं को बरामद किया है।साथ में इस फर्जी आरटीओ कार्यालय को संचालित करने वाले लालता राय व शैलेन्द्र राय को भी पुलिस ने दबोच लिया है।पकड़े गये लोगो को पुलिस ने मु०अ०सं०63/19धारा 419,420,467,468 व 471आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्यवाही में जुट गयी है।
