गाजीपुर : ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी का अनशन जारी, कामकाज ठप

रविंद्र नाथ सिंह की रिपोर्ट :

गाजीपुर : ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश शाखा गाजीपुर का अनशन विकास भवन में आज तीसरे दिन भी जारी है। ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर घोषित कार्यक्रम के क्रम में विकास भवन पर पंचायत सचिवों ने अनिश्चितकालीन कलमबंद कार्य बहिष्कार करके सभा की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुद्धि शुद्धि हेतु यज्ञ भी किया।


बताते चलें कि जनपद के 16 विकासखंडों में विकास कार्य ठप है। जनता व ग्राम प्रधान विकास खंडों का चक्कर लगाते, लगाते कड़ी धूप में बिलबिला रहे हैं। दिनांक 05 06.2018 से अनशन शुरु होकर आज 08.06.2018 को प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार प्रारंभ करके अपनी 3 सूत्री मांगों, भर्ती की मूल योग्यता स्नातक कंप्यूटर ओ लेबल अधिमान्यता के साथ करने की मांग हैं। प्रारंभिक वेतनमान 29200 करने तथा 26 वर्ष की सेवा पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतिय प़ोन्नति के पद का वेतनमान प्रदान करने की मांग पर राज्य सरकार द्वारा घोर उपेक्षात्मक रवैया अपनाने पर पूर्व घोषित आंदोलन की कड़ी के सम्बंध में दोनों संगठनों के अध्यक्ष रजनी कांत द्विवेदी एवं गंगेश शुक्ला द्वारा दिनांक 05 06 2018 से अनशन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रारंभ किया गया है, जो दिनांक 08.06.2018 आज तीसरे दिन अनिश्चितकालीन कलमबंद कार्य बहिष्कार के क्रम में समस्त सचिव गाजीपुर विकास भवन पर एकत्रित होकर अनशन एवं सभा की और सी.एम.के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ भी किया ।


सभा में वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांगे जब तक सरकार पूरी नहीं करती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। हमारी मांगे पूरी न होने पर हम सरकार की चूल हिला कर दम लेगे। इलेक्शन आने पर सब हिसाब चुकता कर लेगें। गाजीपुर विकास भवन पर एकत्रित होकर सभा में निर्णय किया गया कि अब कार्य बहिष्कार करो, ओर मांगे पूरी न करने तक अनशन जारी रहेगा। सभा स्थल पर उपस्थित होकर राज्य कर्मचारी संयुक्त, परिषद के जिला अध्यक्ष अंबिका प्रसाद दुबे ने मांगों के समर्थन को व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी संवर्ग के किसी भी साथी का उत्पीड़न जिला प्रशासन ने यदि किया तो परिषद गंभीरता से प्रतिकार करेगा।


सभा को मुख्य रूप से अशोक यादव, रामराज कुशवाहा ,बैजनाथ तिवारी,शशि यादव, छवि नाथ यादव, अनिल कुमार खरवार, सुनील सिंह, भूपेंद्र सिंह ,प्रवीण श्रीवास्तव ,रामनिवास राय ,विनीत राय ,सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, प्रभाकर पांडे, धनंजय यादव, अनिल वर्मा, जयप्रकाश पाल, राजेंद्र यादव ,अखिलेश प्रजापति ,दीपक कनौजिया, अजय प्रकाश ,मनोज यादव, रामदेव यादव,रामचेत यादव, अल्पना यादव , पूजा जायसवाल ,निर्मला त्रिपाठी ,आजाद पांडे, अरुण पांडे ने संबोधित किया । आज के अनशन कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव एवं संचालन सूर्यभानु राय ने किया। बुद्धि शुद्धि यज्ञ रा.क.स.प. के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद दुबे ने किया। यह सूचना सेक्रेटरी संघ के मीडिया प्रभारी कंचन जायसवाल ने दी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *