सरदार पटेल की जयंती पर विधायक ने रन फार यूनिटी को दिखाई हरी झंडी

 

कुलदीप यादव की रिपोर्ट

कमालपुर चन्दौली सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती  पर 31 अक्टूबर को स्वामी शरण पी जी कालेज कमालपुर के प्रागण में रविन्द्र नाथ सिंह मेमोरियल वाराणसी के सौजन्य से रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन विधायक सुशील सिंह ने प्रतिभागियों  को हरी झंडी दिखाकर किया एव स्वयं दौड़ लगाकर उत्साह वर्धन भी किया।रन फार यूनिटी की प्रतियोगिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति द्वार से सुबह 9 बजे शुरू हुई जो धीना जाकर पुनः वापस स्मृति द्वार आकर समाप्त हुई ।जिसमें गाजीपुर ,वाराणसी ,चंन्दौली ,इलाहवाद सहित कई जनपदों के कुल 400 युवाओं ने दौड़ लगाई जिसमे रणजीत पटेल वाराणसी प्रथम ,श्यामकुमार इलाहावाद द्वितीय ,मनीष यादव वाराणसी तृतीय स्थान पर रहे। इन विजेताओं को विधायक सुशील सिंह ने अपने हाथों प्रथम को 51000, दूसरे को 21000,व तीसरे को 11000 हजार रुपये नगद इनाम दिया।वही उन्होंने 10 अन्य युवाओं को सान्तवना पुरस्कार भी दिया।इस अवसर पर आयोजित सभा को अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि युवाओं को अगले वर्ष यह पुरस्कार की धनराशि दुगुना हो जाएगी और यह कार्यक्रम  बहुत बड़ा होगा।उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश की एकता और अखंडता बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।आज इनके योगदान को पूरा देश यादकर रहाहै।उन्होंने यह भी कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज गुजरात मे प्रधानमंत्री जी द्वारा सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण करके देश के सम्मान को  ऊँचा किया।समारोह को पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह, डॉ फेकू मौर्य,दीनानाथ सिंह,रामेश्वर सिंह,अवधेश सिंह,अजित सिंह,रामजी तिवारी,सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत रमेश राय।सहित अन्य द्वारा सम्बोधित किया गया।समारोह को सफल संचालन करने के लिये धानापुर खण्ड विकास अधिकारी सुशील मिश्रा, थाना धीना ,धानापुर कमालपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह सहित काफी सख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *