विवादित जमीन पर होता रहा निर्माण, मूकदर्शक बनी रही पुलिस

 

 

रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट

भदोही सुरियावां थाना क्षेत्र के खरगपुर सनाथपट्टी गांव के  आराजी संख्या 30 व 31दीवानी न्यायालय में विचाराधीन हैं ,बावजूद इसके एक पक्ष ने भारी मात्रा में सीमेंट ,बालू व इट गिराकर रविवार की सुबह लगभग पचास मिस्त्री व मजदूर के साथ निर्माण कार्य शुरू कर दिया ,बिल्डिंग मैटेरियल का सामान विवादित जमीन पर गिरते देख दूसरे पक्ष ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची सुरियावां पुलिस दोनों पक्ष के एक एक लोगों को उठा ले गयी बावजूद इसके एक पक्ष निर्माण कार्य जारी रखा इस दौरान पुलिस व लेबर मिस्त्री के बीच लुकाछिपी का खेल चलता है फिर भी एक पक्ष दोपहर बाद तक मात्र कुछ घण्टे में एक सौ पचास मीटर लम्बी व चार फीट ऊँची बाउंड्री का निर्माण कर लिया ,पीड़ित पक्ष प्रभारी निरीक्षक सुरियावां से मौके पर पुलिस बल तैनात करने की मांग की ,आरोप है कि पुलिस ने प्रकरण को गम्भीरता से नही लिए ,दोपहर बाद दोनों पक्षो में मारपीट की नौबत आ गयी जमकर दोनो पक्षो मे पथराव भी हुआ जिसमें चार लोग घायल हो गये, मारपीट की जानकारी मिलते ही फिर मौके पर पुलिस के पहुँचते ही सब भाग खड़े हुए पुलिस ने एक मिस्त्री सहित फरसा व तसला उठा ले गयी , पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत होने की वजह से विपक्षी अपने मंसूबों में कामयाब हो गये ,विवादित जमीन पर पुलिस की सह पर निर्माण हो रहा था, आरोप हैं कि पुलिस विभाग का एक जवान कह रहा था कि बार बार फोन करके परेशान कर रहे हो सरकार का डीजल अपव्यय करा रहे हो केस कर दूँगा ,इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक सुरियावां संजय रॉय ने बताया कि निर्माण कार्य बंद करा दिया गया है दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लिया गया हैं ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *