मिर्जापुर एसपी ने थानेदारों की कसी नकेल

 

 

साजिद अंसारी की रिपोर्ट

*मीरजापुर* अमूमन दोपहर अथवा शाम को होने वाली अपराध समीक्षा बैठक शुक्रवार को जुमा की नमाज और तपन व गर्मी को देखते हुए सुबह परेड के बाद आहूत की गई। इसमें पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने अपराध नियंत्रण में सरकार प्राथमिकताओं की अवहेलना करने वाले थानेदारों की नकेल कसी। कहा कि इसमें किसी तरह से हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कानून-व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों, शिकायतकर्ताओं की शिकायतें सुनकर निस्तारण कराएं। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाए, क्योंकि आईजीआरएस की मानिटरिंग सीधे सीएम आफिस द्वारा की जाती है। रमजान माह चल रहा है अत: विशेष सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता है। अपराध गोष्ठी में एएसपी सिटी प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अजय कुमार सिंह,सीओ बृजेश त्रिपाठी, केपी सिंह, रमाकांत, आरआइ इन्द्रनाथ तिवारी रीडर अविनाश चन्द्र सिन्हा तथा समस्त थाना प्रभारी व पीआरओ मधुप सिंह उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *