अशोक जायसवाल की रिपोर्ट
चन्दौली अनियंत्रित ट्रक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले कई लोगों को रौंद दिया और सड़क के किनारे खड़ी ऑटो में जा टकराई।ट्रक के जोरदार टक्कर से आटो के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वही एक की हालत गंभीर बताई जाती है । मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने चकिया मुगल सराय रोड पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे । जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी है और जाम छुड़ाने की कोशिश में जुट गई है लेकिन ग्रामीण जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए है। घटना बबुरी थाना क्षेत्र के चंदाइत गांव की है जहा मॉर्निंग वॉक पर निकले कई लोगों को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागने लगा जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक स्थानीय होने के नाते आसपास के ग्रामीण जुट गए और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।फिलहाल चकिया मुग़लसराय मार्ग पर ग्रामीणों ने आवागमन रोक रखा है एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने दिया आश्वासन और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर नहीं पहुंच पाए मौके पर डीएम जाम हुआ समाप्त।