चकिया चन्दौली स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चकिया-अहरौरा रोड़ पर मुरारपुर मोड़ के पास रविवार को लगभग साढ़े तीन बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने टक्कर में घायल दो लोगों पर एक तरफ से आ रही ट्रेक्टर के चढ़ जाने से दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी तथा दो लोग घायल हो गये।घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि क्षेत्र के विजयपुरवां गांव निवासी विनोद शंकर चौहान अपने बड़े पिता शिवमूरत चौहान 65 वर्ष को लेकर मीरजापुर जिले से आ रहे थे तथा चकिया के तरफ से मुसाखांड निवासी सियाराम अपने रिस्तेदार लड़की (अमोघपुर)निवासी उमरावती को लेकर मुसाखांड जा रहे थे कि मुरारपुर मोड़ के पास दोनो मोटरसायकिलों की आपस में टक्कर हो गयी घायल सड़क पर गिर कर तड़पने लगे तभी पीछे से आ रही अज्ञात ट्रैक्टर ने दो लोगो को रौदतें हुए भाग निकली।घटना के तुरन्त बाद स्थानीय लोंगो ने एम्बुलेंस के माध्यम से घायलो को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेंजवाया जहां मर्जेसी में तैनात डाक्टर ने शिवमूरत चौहान व सियाराम को मृत घोषित कर दिया।दोनो घायलो को इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।देर शाम दोनो मृतको के परिजन जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुच गये थे जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …