राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर। सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल का सी0बी0एस0ई0 कक्षा 10वीं का परीक्षाफल घोषित हुआ। स्कूल के 432 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थें जिसमें शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सर्वश्रेष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी खुशी से झूम उठे और विद्यालय प्रबन्धन एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करतें हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रज्ञा शुक्ला 94.4 प्रतिशत (प्रथम स्थान), प्रिंस चैरसिया 91.2 प्रतिशत (द्वितीय स्थान), सरगम चतुर्वेदी 90.4 प्रतिशत (तृतीय स्थान), विवेक बारी 90.2 प्रतिशत, सरिता 89 प्रतिशत, तुशार पाण्डेय 88.4 प्रतिशत, अनमोल सिंह 87.6 प्रतिशत, आदर्श पाण्डेय 86.6 प्रतिशत, शांक्षी जायसवाल 86.6 प्रतिशत, दिनेश यादव 86.6 प्रतिशत, बंटी राय 86.4 प्रतिशत, कृतिका आनन्द 84.8 प्रतिशत, अफताभ रजा 84.8 प्रतिशत, महेश यादव 84.6 प्रतिशत, अभिषेक यादव 84.2 प्रतिशत, शिवांश राय 82.6 प्रतिशत, अभिषेक सिंह 81.8 प्रतिशत, शांक्षी उपाध्याय 81.4 प्रतिशत, शांक्षी मोदनवाल 80.8 प्रतिशत, अम्बर मिश्रा 80.4 प्रतिशत, गौरव सिंह 80.2 प्रतिशत सहित अन्य सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं विद्यालय प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने बधाई देते हुए पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है लेकिन केवल उन्ही के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने व चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते है कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा का एक मात्र मंत्र है उत्साह और कड़ी मेहनत के बिना कोई भी सफलता हासिल नही कर सकता सफल होने के लिए सफलता की इच्छा असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए।