अनेश कुमार की रिपोर्ट
एटा चौ0 चरण सिंह जी की जयंती पर मलावन में समग्र विकास परिषद के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ 10 बजे से किया गया उक्त सम्मेलन में किसानों ने जवाहर तापीय परियोजना में गई जमीन का आज के रेट से तत्काल मुआवजा दिलाया जाय, पीड़ित किसान परिवार को पीड़ी दर पीढ़ी नोकरी दिलाई जाए, क्षेत्रीय श्रमिकों को तत्काल रोजगार दिलाया जाय, क्षेत्रीय ठेकेदारों को काम दिया जाय एवं मलावन में रोडवेज स्टोपेज बनवाया जाय, मलावन को नगर पंचायत घोषित किया जाय, सरसों आदि के कांटे लगवाए जाय तथा जवाहर तापीय परियोजना के आवासीय क्षेत्र के लिए मलावन के किसान किसी भी हालात में जमीन नही देंगे अंत में किसानों ने जनवरी के अंत मे प्रांतीय किसान सम्मेलन आयोजित करने की रणनीति तैयार हुई।
सर्व प्रथम अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जवाहर तापीय परियोजना में गई जमीन का आज के रेट से मुआवजा व नोजवानो को पीढ़ी दर पीढ़ी नोकरी क्षेत्रीय श्रमिकों को रोजगार ठेकेदारों को काम नहीं तो किसान करेंगे आंदोलन इसके लिए सभी किसानों को एक साथ रहने की आवश्यकता है और संघर्ष से ही जन समस्याओं के समाधान का रास्ता निकलेगा।
सुरेन्द्र शास्त्री राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार के लिए निरंतर प्रयास करने चाहिए और प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने स्तर पर संगठन मजबूत करने के लिए प्रयास करना चाहिए तभी मजबूती के साथ संगठन किसान, मजदूरों की लड़ाई लड़ पायेगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अरविन्द शाक्य प्रदेश महासचिव, डॉ0 राजपाल वर्मा मण्डल उपाध्यक्ष, थान सिंह लोधी जिलाध्यक्ष, ठा0 अखंड प्रताप जिला महासचिव, अशोक कुमार, रामनिवास वर्मा, ठा0 प्रदीप सिंह, प्रेम सिंह, रामौतार प्रभू, होरीलाल, हुकुम सिंह चौहान, भगवान देवी, ज्ञान देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।