अशोक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
चन्दौली– विदित हो की जब से बिहार मे शराब बन्द हुयी है तब से शराब तस्करो की चांदी हो गयी है ! आय दिन लाखो की शराब पकड़ जाती है ! इन सारी बातो को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक अभियान चलाया है जिससे शराब तस्करो पर अंकुश लगाया जा सके!
इसी क्रम मे आज सी ओ सदर एन एच २ पर जेठमल पुर के पास लगभग दो बजे वाहन चेक कर रहे थे ! कि तभी एक बोलरो एच आर 31 -एन7195 – चन्दौली से आती दिखी जिसे रोकने पर वह भागना चाहा पर पुलिस ने उसे पकड लिया ! उसीं के पिछे ट्रक न० 79एन0945 का ड्राइवर भी भागने लगा पर पुलिस ने उसको भी पकड़ लिया जब दोनो की तलाशी ली गयी तो दोनो गाडिय़ों में मिलाकर कुल 7080 बोतल रायल स्टेज ब्राण्ड हरियाणा निर्मित अवैध शराब लदी थी! पुलिस चारो अभियुक्तो तथा ट्रक व बोलरो को सैय्यदराजा थाना ले आयी और अग्रिम कार्यवाही मे जुट गयी।