रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट
ज्ञानपुर ग्राम स्वराज मंच के तत्वावधान में जिला मुख्यालय लखनो तिराहा ज्ञानपुर में विशाल जन जागरण सभा का आयोजन किया गया। अपनी धरती अपना राज,गाँव गाँव में ग्राम स्वराज के गगन भेदी नारो से मंच पर उपस्थित राष्ट्रीय प्रमुख ई०सतीश सचान, सह प्रभारी राघवेन्द्र सैनी, भाग महामंत्री आनन्द कुमार शुक्ल, अंचल अध्यक्ष दीपेन्द्र नारायण,अंचल संयोजक तरुण कुमार शुक्ल आदि ने दीप प्रज्वलित एंव महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सचान जी ने ग्राम वासियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार,स्वालंबन,उत्थान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के 70 वर्ष बीत चुके है। किन्तु गाँव में रहने वाले किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। गाँधी जी के ग्राम स्वराज का सपना पूर्ण नहीं हो पाया। साथ ही राघवेन्द्र सैनी ने कहा कि हम गाँव व गाँव वासियों का सशक्तिकरण करेगें व उनके दर्द को स्वर देगें। महामंत्री आनन्द कुमार शुक्ल ने आवाहन करते कहा कि अपने गाँव, जनपद व पूर्वाचंल के विकास हेतु ग्राम स्वराज मंच के साथ आए। संयोजक तरुण कुमार शुक्ल ने कहा कि पूर्वाचंल के धार्मिक एवं ऐतिहासिक योगदान तथा उत्तर प्रदेश के विकास हेतु राजस्व के सहयोग को नकारा नहीं जा सकता और उन्होंने कहा कि पूर्वाचंल राज्य होने से विकास तीव्रगति से होगा। अध्यक्ष दीपेन्द्र नारायण ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यही है मांग यही है नारा पूर्वाचंल हो राज्य हमारा। आयोजक बंधुओं द्वारा महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को पूर्वाचंल राज्य के गठन की मांग संबंधी ज्ञापन सौपा गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित होकर हस्ताक्षर कर सहमति प्रदान किया ।