चालीस हजार नकदी सहित लाखों के जेवर चुरा ले गये चोर

 

 

कुलदीप यादव की रिपोर्ट

कमालपुर चंन्दौली धीना थाना के सिसौड़ा कला व अवहीँ गांव में सोमवार की रात्रि मेंचोरों ने दो घरो का दरवाजा तोड़कर चालीस हजार नगदी व लाखो के जेवर पर  किया हाथ साफ।चोरी की सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की तहकीकात कर आवश्यक कार्यवाही में लगी।

बतादे की सिसौड़ा कला गांव निवासी पंकज सिंह के घर का दरवाजे को तोड़कर चोर अंदर प्रवेश कर बॉक्स में रखे चालीस हजार रुपये नगदी ,सोने की चेन,कान की बाली,कीमती साड़ियों सहित 4 अटैची उठाकर लेगये।जिसमे कीमती सामानों की तलाशी करके ले गया और कम कीमत के कपड़े तथा अटैची को गांव में बाहर फेंक दिया।चोरी की घटना परिजनों सुबह हुई तो उनके होश उड़ गए।वही अवहीँ गांव में भी चोरों ने आविद अली के घर के खिड़की के दरवाजा तोड़कर घर मेप्रवेशकर घर की आलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने की चेन,मंगल सूत्र,सोने की चूड़ी,कान का झुमका,नथिया सहित अन्य सामान चुराकर चोर चंपत हो गए।गृह स्वामी को उस समय जानकारी हुई जब सुबह नीद खुली तो घर मे तीतर बीतर समनो को देखकरसन्न होगए।भुक्त भोगी ने धीना पुलिस को घटना की सूचना दे दी पुलिस मौके पर आकर घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही में लगी।अवहीँ गांव में मनोज सिंह के छत पर चढ़कर चोरों ने दो सौर ऊर्जा का पैनल चुरा लिया।धीना थाना में इधर बीच कई चोरी की घटना घट जाने से लोगो का पुलिस से भरोशा उठ गया।ग्रामीण पुलिस की निष्क्रियता पर अब रात जागकर व्यतीत कर रहे है।पिछले सप्ताह रिटायर शिक्षक के घर भी चोर छत  के रास्ते प्रवेश कर लाखो के माल पार करदिया ।पुलिस चोरी का मुकदमा लिखकर चैन की बंशी बजा रही है।वही चोर खुलेआम घूम रहे है।ग्रामीण अब पुलिस की निष्क्रियता से एक दो करने को तैयार है।ग्रामीणों का कहना है कि चोरी की घटनाओं जल्द पर्दाफास नही हुआ तो आंदोलन होगा ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *