अशोक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
चंदौली मुगलसराय स्थानीय कोतवाली पुलिस एवं स्वाट टीम को संयुक्त रूप से आज शुक्रवार को 25 हजार के इनामी बाबर गैंग के मुख्य शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप सिंह चन्देल के नेतृत्व में जनपद चंदौली में सक्रिय तथाकथित बाबर गिरोह की सक्रियता पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को स्वाट टीम चन्दौली व कोतवाली पुलिस मुगलसराय की संयुक्त टीम द्वारा लगभग सवा 11 बजे के करीब सराय छोटू पेट्रोल पंप के समीप शातिर अपराधी मनोज कुमार यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी कटघरवा थाना शिकारपुर जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया बिहार को मुठभेड़ के दौरान आवश्यक बल प्रयोग कर एक ऑटोमेटिक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अपराधी के कब्जे से दो मोबाइल फोन विगत दिनों अलीनगर के कटरिया क्षेत्र के विजय ट्रांसपोर्ट पर रंगदारी हेतु की गई फायरिंग की घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है । गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह बाबर गैंग के लिए कार्य करता है जिस का संचालन देवरिया जेल में निरुद्ध बनारस का शातिर अपराधी अजय यादव निवासी चांदपुर मंडुआडीह वाराणसी तथा गाजीपुर जेल में निरुद्ध रवींद्र पटेल उर्फ राजू वाराणसी जेल मे निरूद्ध एजाज उर्फ सोनू करते हैं उन्हीं के निर्देश पर मेरे द्वारा अफरोज उर्फ कल्लू सूरज सोनकर उर्फ गोलू , देव राज मोर्य , अभय मौर्या के साथ मिलकर विजय ट्रांसपोर्ट कटरिया अलीनगर मे विगत 15 अप्रैल को रंगदारी वसूल करने के उद्देश्य से फायरिंग किया था तथा रंगदारी वसूली के उद्देश्य से पर्ची भी डाली गई थी इस बीच रंगदारी हेतु कई बार मोबाइल से धमकी भी दी गई थी । उक्त घटना में देवराज, सूरज सोनकर उर्फ गोलू, अभय मौर्य पूर्व में ही पकड़ कर जेल जा चुके है किंतु मैं व अफरोज उर्फ कल्लू घटना में प्रयुक्त पिस्टल और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए थे तथा जब हमे कभी घटना करनी होती थी तो हम लोग गाड़ी से नंबर प्लेट हटाकर अलग-अलग नंबर लगाकर उसका प्रयोग करते थे । बताते चलें कि गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर पूर्वांचल के विभिन्न थानों में लगभग 13 मुकदमे दर्ज हैं । गिरफ्तारी टीम में स्वाट टीम प्रभारी तेज बहादुर सिंह , प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानंद मिश्रा , चौकी प्रभारी चंदासी उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय , चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी राकेश सिंह , उप निरीक्षक विपिन सिंह , उपनिरीक्षक विनय कुमार तिवारी , कांस्टेबल प्रवीण कुमार तिवारी , शैलेंद्र उपाध्याय , ओमप्रकाश सिंह , ललित पटेल , सुरजीत प्रताप सिंह , चंद्रदेव , अरविंद भारद्वाज ,आनंद सिंह , देवेंद्र सरोज आदि रहे ।