बाल्मीकि वर्मा की रिपोर्ट
कासिमपुर/हरदोई-कासिमपुर थाना क्षेत्र के बहलोलपुर में एक घर पर गिरी आकाशीय बिजली घर मालिक का करीब पन्द्रह हजार का नुकसान कोई हताहत नही घर की दिवार पर गिरी आकाशीय बिजली से घर में मौजूद लोगों का दहला दिल बताते चले कि संडीला कोतवाली के कासिमपुर थाना क्षेत्र के बहलोलपुर निवासी जय किशन कनौजिया पुत्र श्री कालीचरन कनौजिया के घर में दिनांक 7 तारीख दिन बृहस्पतिवार की रात करीब 4:20 बजे अचानक आकाशीय बिजली घर की दिवार पर गिर गई और डिस के तार के जरिये बिजली इलेक्ट्रॉनिक वायरिंग जल गई और इसके अलावा घर में लगा इनवर्टर खराब हो गया और कोई हताहत नही हुआ है।