*जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट*
उन्नाव ब्यूरो।मांखी व आसीवन क्षेत्र में आंधी पानी के दौरान कई जगहों पर पेड़ सड़क पर गिर गए जिससे चकलवंशी संडीला मार्ग लखनऊ बांगरमऊ मार्ग मियांगंज सफीपुर मार्गों यातायात ठप्प हो गया पुलिस ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर गिरे पेड़ों की कटाई कर रही है इस दौरान आने जाने वाले वाहन फस गए जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पैदल जाना पडा
माँखी थाना व आसीवन थाना क्षेत्रों के चकलवँशी संडीला मार्ग पर मेथीटीकुर,हजारा बाबा, मिर्जापुर कलां,रसूलाबाद, मियांगंज लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर मल्हौली सरदार नगर के पास विधायक निधि से निर्मित लोहे का गेट टूट गया मियांगंज सफीपुर मार्ग पर सिर्स कन्हर, ताजपुर सहित कई जगहों पर तेज आंधी पानी के दौरान पेड़ टूट कर गिरने से मार्ग बाधित रहा।