अशोक जायसवाल की रिपोर्ट
चन्दौली अलीनगर भाजपा कार्यकर्ताओ ने दर्जनों की सख्या में अलीनगर थाने पहुंचकर सरकारी सम्पति को क्षति का मामला दर्ज कराने व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अतिशीध्र गिरफ्तार करने व मामले की जांच करने की मांग किये है।कार्यकर्ता का कहना था कि बिगत कुछ दिनों में सुप्रीम कोर्ट ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बगला खाली करने का सख्त निर्देश किया था।सभी मुख्यमंत्रीयो ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुये बंगला खाली कर कर दिये थे,केवल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित बगले को क्षतिग्रस्त स्थिती में पाया गया । सरकारी बंगले में सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बंगले में टाइस,रेडियम लाइट सहित अन्य समाग्री नष्ट होने की खबर ज्यों ही मीडिया में चली वैसे ही आमजन मानस सहित राजनेताओ में भी खलबली सी मच गई है। विपक्षी सहित अन्य पार्टियों इस मुद्दे पर अब पूर्व मुख्यमंत्री को घेरने की कयास में लग गये, वही राज्य संपत्ति विभाग ने बंगले में हुई टूट-फूट और नुकसान का आकलन शुरू किया है।