महाराष्ट्र:प्रधानमंत्री द्वारा मेट्रो प्रकल्प भूमि पूजन का धार्मिक स्थल बचाव समन्वय समिति ने किया विरोध

सूरजपाल यादव की रिपोर्ट

भिवंडी महाराष्ट्र। कल्याण-भिवंडी-ठाणे मेट्रो प्रकल्प ०५ का भिवंडी के कल्याण रोड व्यापारियों द्वारा सड़क विस्तारीकरण को लेकर पिछले ३ वर्षों से शासन-प्रशासन से अपनी रोजी-रोटी जाने की गुहार लगा रहे हैं वहीं इस रुट से मेट्रो जाने पर कई मंदिर व मस्जिद तोडे जाने का समावेश है । उक्त संदर्भ को लेकर समिति भिवंडी मनपा महापौर , मनपा आयुक्त , स्थानीय प्रतिनिधियों ,एम एम आर डी ए अधिकारियों तथा मुख्यमंत्री से भी भेटकर मेट्रो प्रकल्प-५ के रुट को कल्याण रोड के टेमघर से रुट बदलकर दो अलग अलग रास्तों का सुझाव दिया था । अभी इस रुट का स्पष्टीकरण नही हुआ है लेकिन राजनीति के चलते आनन- फानन में कल दिनांक 18/12/18 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन करवाया जा रहा है जो कल्याण रोड वासियों के साथ छल बताया जा रहा है । जिसके विरोध में धार्मिक स्थल बचाव समन्वय समिति द्वारा आज एक पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सदस्यों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जता रहे थे । इनका मानना है कि हम भूमि पूजन का विरोध करते हैं , हमें विकास चाहिए मेट्रो का विरोध नही है , केवल मेट्रो के रुट का विरोध है । कल्याण रोड वासियों ने सडक विस्तारीकरण का कई दंश झेल चुके हैं , अब यदि रुट पर मेट्रो के नाम पर विस्तारी करण हुआ तो लोग बेरोजगार हो जायेंगे जिससे आत्महत्या करने की नौबत आ जायेगी । इस अवसर पर शादाब उस्मानी ,राम लहारे , मनोज जोशी , मनोहर हिरानी , हसन अंसारी , सुधाकर आंचन ,अमीन खान आदि लोग उपस्थित थे ।

About Hindustan Headlines

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *