सचिव ने ग्राम चहलवा एंव जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट

श्रावस्ती। विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत ग्राम चहलवा का संयुक्त सचिव भारत सरकार नीतीश्वर कुमार ने औचक निरीक्षण किया। सर्व प्रथम सचिव ने प्राथमिक विद्यालय चहलवा का निरीक्षण किया वंहा पर उपस्थित प्रधानाचार्या श्रीमती रौशन जंहा से बच्चों की उपस्थित के बारे में पूछां, जिस पर ज्ञात हुआ कि पंजीकरण बच्चों के सापेक्ष लगभग 80 प्रतिशत बच्चे उपस्थित होते हैं जिस पर सचिव ने शत-प्रतिशत उपस्थित न होने का कारण पूछा जिस पर जवाब नही दिया गया, सचिव ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि बच्चों की उपस्थित शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।सचिव ने ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना। सचिव ने आगंनबाड़ी केन्द्र पर जाने वाले बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं को प्रत्येक दशा में पोषक आहार देने के लिए कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया। सचिव ने चहलवा निवासी सीता देवी पत्नी विश्रराम का प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास देखा तथा लाभार्थी से फायदे पूंछा, वंहा पर उपस्थित ग्राम वासियों से उजाला योजना, उज्जवला योजना आदि के बारे में भी जानकारी ली। तदोपरान्त सचिव ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया जिला चिकित्सालय में रखा डिजिटल एक्सरे मशीन को स्थापित न करने से भी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यचिकित्सा अधीक्षक को तत्काल एक्सरे मशीन की स्थापना का निर्देश दिया है ताकि मरीजो को इस सुविधा का लाभ मिल सके। तदोपरांत सचिव ने सी0टी0 स्कैन कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, पैथालोजी, महिला एंव पुरूष वार्ड, इमरजेन्सी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सचिव ने मरीजो से भी उनका कुशल छेम जाना तथा उनके साथ आए तीमारदारो से भी गांव में चल रहे विकास कार्यो के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, उप जिलाधिकारी भिनगा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिपू गिरि (आई0ए0एस0), मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 यू0सी0 तिवारी, तहसीलदार भिनगा राज कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *