राजेश कुमार पाल की रिपोर्ट
शुकुल बाजार अमेठी शुकुल बाजार कस्बे के आसपास शुकुल बाजार से इन्हौना मार्ग पर शुकुल बाजार से रानीगंज मार्ग पर शुकुल बाजार से रुदौली मार्ग पर वह शुकुल बाजार से हैदर गढ़ मार्ग पर सड़क की पटरी के किनारों पर लगे मौरंग और गिट्टी के ढेर बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं जहां यह गिट्टी और मौरंग सड़क की पटरीओं से सड़क तक आ जाते हैं वहीं राहगीरों को खासकर मोटरसाइकिल और साइकिल वालों को फिसल कर गिरने के लिए पर्याप्त है क्षेत्रवासियों का कहना है कि मौरंग और गिट्टी क्योंकि सड़क की परियों से सड़क पर आ जाती है यह स्लिप भी बहुत करती है जिससे मोटरसाइकिल और साइकिल वालों को गिरने का खतरा बना रहता है और कई लोग गिर भी चुके हैं ऐसे में सड़क पर अगर पीछे से कोई वाहन आ जाए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है यह समस्या शुकुल बाजार कस्बे के आसपास महोना कस्बे के आसपास और जैनम गंज कस्बे के आसपास देखी जा सकती है क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने शासन-प्रशासन व अधिकारियों से मांग की है कि यह मौरंग और गिट्टी के ढेरों के अतिक्रमण सड़क की परियों से हटवाया जिससे राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और कोई बड़ी दुर्घटना ना घटे।