राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
मोहनलालगंज।लखनऊ मोहनलालगंज के अम्बालिका इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नाॅलाजी में तीन दिवसीय एक्सप्रेशन कार्यक्रम के तत्वावावधान में आज रविवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गई जिसमें कई विशेष प्रस्तुतियां की गयी। जिनमें गीत संगीत, नृत्य प्रतियोगिताओं के अलावा नशे से जूझ रहे सामाजिक समस्या पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक संस्थान के प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में बी0बी0डी0 काॅलेज से आये छात्रों ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में आयी हुयी विसंगतियों पर सटीक कटाक्ष किया और इस प्रस्तुति को ही प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सोलो गायिकी अंबालिका के आदित्य श्रीवास्तव को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार बीबीडी के ल ेविश को मिला। इसके अलावा ग्रुप गायिकी में भी प्रथम पुरस्कार अ ंबालिका के बच्चों को ही मिला साथ ही पुरस्कार के विजेता रहे एआईपीएस कालेज के बच्चे। प्रतिभागियों ने गीतों पर डांसे किये। कार्यक्रम में धमाल और मस्ती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के अध्यक्ष् बी0सी0 मिश्रा, आई0ए0एस0 रमाकान्त पाण्डे एवं संस्थान के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे और इसी सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘आहृवान’’ के सफलतापूर्वक समापन के साथ ही तीन दिवसीय चल रहे इंटरनेशनल कांफे्रंस का आयोजन पूर्ण हुआ।