सूरजपाल यादव की रिपोर्ट
भिवंडी महाराष्ट्र। भिवंडी के स्व. राजय्या गाजेंगी सभागृह में भिवंडी मनपा व महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल तथा स्पेक्ट्रम अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों को यूपीएससी , एमपीएससी , स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आदि स्पर्धा परीक्षा के संदर्भ में मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया । इस स्पर्धा में प्रमुख मार्गदर्शक वक्ता सेवानिवृत्त भारतीय विदेश सेवा सुनील नारायण पाटिल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया । वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया । उक्त कार्यक्रम में भिवंडी शहर के विभिन्न स्कूलों के असंख्य विद्यार्थी उपस्थित रहकर मार्गदर्शन शिविर का लाभ उठाया । इस अवसर पर शहर अभियंता एल पी गायकवाड़ , आयुक्त सुनील भालेराव , मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले , कामगार नेता श्रीपत तांबे , संतोष चव्हाण , हेमंत गुलवी , निवडणुक विभाग प्रमुख गिरीश घोष्टेकर आदि गणमान्य उपस्थित थे ।