उमेश दुबे की रिपोर्ट :
चंदौली : नियामताबाद ग्राम सभा बुद्ध बारे में शौचालय बनवाने के लिए ग्राम सभा में खुली बैठक का आयोजन किया गया। इसमें समस्त ग्रामवासी प्रधान सेक्रेटरी एडीओ पंचायत आदि लोग उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान गुलाबचंद ने कहा कि शौचालय का निर्माण होने से गंदगी से बचा जा सकेगा बहू-बेटियां अपने घर में ही रहकर शौचालय का उपयोग कर सकेगी। बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
एडीओ कि पंचायत रविंद्र ने कहा ग्राम वासियों के लिए सरकार स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नए शौचालय का निर्माण करा रही है, जिससे रोगों से मुक्ति मिल सके और स्वच्छ वातावरण बना रहे। सन 2018 19 के लिए 200 शौचालय का पैसा ग्राम प्रधान के खाते में आ गया है, जिसे समस्त ग्रामवासी जो उनका लाभ लेना चाहेगा, उसे तुरंत पहली किस्त मिलेगी 6000, जिससे वह निर्माण प्रारंभ कर सकेगा और लाभार्थी के द्वारा पहले यह कार्य को दिखाने के बाद दूसरी किस्त भी जारी कर दी जाएगी। इससे ग्रामवासियों में बड़ा हर्ष रहा रहा। इस अवसर पर मिठाई लाल, बाबूला,ल एडीओ पंचायत रविंद्र सेक्रेटरी, अरुण श्रीवास्तव, राजेश, क्षेत्र पंचायत सदस्य व शिवलाल आदि उपस्थित रहे।