आशीष गौरव पांडेय की रिपोर्ट :
वाराणसी : पीएम नरेन्द्र मोदी ज़ी कें संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्खीघाट स्थित गुब्बारे में हवा भरने वाला सिलेंडर 23दिसम्बर 2018 रविवार कों सुबह 11:30 बजे फटने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया इस घटना में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि नक्खीघाट गुब्बारे में हवा भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसमें कुल पांच लोग घायल हए हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय भेजा गया हैं।
मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी अंकिता सिंह ने बताया कि नक्खीघाट के बगल में सिराज्जुदीन का मकान हैं यहां पर दो तीन किरायेदार रहते हैं इनमे से एक कल्लू नाम का व्यक्ति गुब्बारा भरने का काम करता था।
गुब्बारा भरने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया जिसमे पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल भेजा। इसमें मकानमालिक की बच्ची भी घायल हुई हैं।