नई दिल्ली : राजश्री फिल्म से जुड़े बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या का निधन हो गया। फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या के निधन की खबर फिल्म क्रिटिक्स अक्षय राठी ने ट्वीट कर दी, जिसके बाद राजश्री प्रोडक्शन ने भी उनके मौत की पुष्टि की। अपने जीवन काल में राजकुमार बड़जात्या ने कई हिट इल्मों को प्रोड्यूस किया।
आपको बता दें कि राजश्री ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। इसमें उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘विवाह’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में हैं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को भी प्रोड्यूस किया। यह फिल्म साल 2015 में आई थी और इसने अच्छी-खासी कमाई भी की थी।
आपको बता दें कि राजश्री ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। इस प्रोड्क्शन हाउस का संचालन अब सूरज बड़जात्या करते हैं। बात करें राजकुमार बड़जात्या के प्रोड्क्शन हाउस राजश्री की तो, इसकी शुरुआत साल 1947 के दौरान उनके पिता ताराचंद बड़जात्या ने की थी। राजकुमार बड़जात्या ने बतौर सह-निर्माता कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
उन्होंने 1960-1980 तक कई फिल्मों में सह-निर्माता की भूमिका निभाई। राजकुमार बड़जात्या द्वारा प्रोड्यूस की गई आखिरी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘हम चार’ थी। उनके नेतृत्व में बनी कई शानदान फिल्मों को प्रोड्यूस करने के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार से भी साम्मनित किया जा चुका है।