संतोष मिश्र की रिपोर्ट
बहराइच के थाना खैरीघाट के गांव बेला मकान कहां है जहां दरवाजे पर पति का इंतजार करते हुए एक महिला समेत एक बच्ची की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई वही एक युवक झुलस गया।
30 वर्षीय रीना यादव अपने घर के दरवाजे पर अपने अपनी 5 वर्षीय भतीजी अर्चना एवं परिवार के सदस्य रामफल के साथ घर के दरवाजे पर बैठकर घर के कामकाज के सिलसिले में एवं पति राजेश यादव जो कि लखनऊ से वापस घर आ रहा था उसके बारे में बातचीत कर रहे थे। जबकि पूर्व में राजेश से और रीना यादव से फोन पर बात हो चुकी थी की हम लखनऊ से निकल चुके हैं। लेकिन सुबह बारिश होने लगी इस कारण रीना यादव अपने पति का इंतजार दरवाजे पर खड़ी होकर करने लगी तभी अचानक आंगन में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर रीना यादव एवं भतीजी अर्चना की दर्दनाक मौत हो गई वही पास में बैठे दामोदरदास बेहोश हो गया जिस दौरान हादसा हुआ उस समय पति राजेश कुमार लखनऊ से बेहड़ा पहुंच चुका था। घर से बेहड़ा की दूरी मात्र 4 किलोमीटर रह गई थी। जानकारी मिलते ही थाना खैरी घाट के उप निरीक्षक वेद राम यादव पुलिस बल के साथ घटना पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जबकि बेहोश दामोदरदास जिसका इलाज के बाद आधे घंटे पश्चात होश आया है। घटना से परिवार में जहाँ कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव के लोग भी इस घटना से व्यथित हैं।