*जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट*
उन्नाव ब्यूरो।मौरांवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव संत बक्स खेड़ा मजरा चिलौली में अभियुक्त ने गोली मारकर अपनी पत्नी रामजानकी की हत्या कर दी जिससे
पुलिस द्वारा अभियुक्त रामसनेही पुत्र स्वर्गीय राम पाल पकङा गया मौके से आला कत्ल एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ मय फोर्स द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 260/18 धारा 302 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 261 /18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके जिला कारागार भेजा गया है।