साजिद अंसारी/सुजीत कुमार
मीरजापुर ! अदलहाट आज करीब 3 बजे अदलहाट शर्मा रोड से अनिल जायसवाल की कार इंडीवर फ़िल्मी अंदाज से चोर लेकर रफूचक्कर हो गया । अनिल जायसवाल अपनी कार इंडीवर को धुलाई के लिये मुस्कान सर्विस सेण्टर शर्मा रोड पर दिया था । इतने में मनीष कुमार उर्फ़ कल्लु पुत्र ओमप्रकाश निवासी पचेंगडा आया और धुलाई करने वाले से कहा की गाड़ी की चाभी दो मालिक ने गाड़ी मंगवाई है और धुलाई वाले ने चाभी दे दिया जब मालिक अनिल जायसवाल अपनी गाड़ी लेने पहुचे तो पता चला की आपकी गाड़ी आपका कोई आदमी ले गया इतना सुनते ही अनिल जायसवाल ने तुरन्त 100 नंबर पुलिस पर कॉल किया कॉल पाकर 100 नम्बर टू ह्वीलर से विनय यादव व् जितेंद्र खरवार तत्काल सतर्क हो गए और गाड़ी का लोकेशन लेने लगे इतने में पता चला कार को मनीष कुमार उर्फ़ कल्लू पुत्र ओमप्रकाश निवासी पचेंगडा ने अपने घर के बाउंडरी में खड़ी की है पुलिस मौके पर पहुँची ! और मौके से ही इंडीवर कार को बरामद कर आरोपी को पकड़ कर थाने ले आयी और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।