सात माह से गांव मे नही पहुचा सफाई कर्मी,फैला संक्रामक रोगों का खतरा

संतोष मिश्र की रिपोर्ट

 

बहराइच जनपद के विकास खण्ड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत जमदान का मजरा भंगहर जो सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वही स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां गांव में उड़ाई जा रही हैं। गांव की सड़के टूटी हैं खड़ंजा मार्ग पर चलना दुश्वार है। गांव की कच्ची नालियां – सीमावर्ती गांव के विकास की पोल खोल रही है। इन कच्ची नालियों का गंदा पानी सड़कों व घरों में बहकर जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न कर रहा है इस संबंध में जब ग्राम प्रधान  चंद्र रानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के राजस्व में बजट ना होने से गांव में नालीयो का निर्माण नहीं हो पा रहा है वही सात माह से सफाई कर्मी के ना आने से गांव में संक्रामक रोग फैलने की वजह से पेशकार संजय सीमा शांति आदि बच्चे संक्रामक रोग से पीड़ित हैं जीन का उपचार निजी स्वास्थ्य र्केंद्र में चल रहा है  मोगरे, प्रहलाद भास्कर ,मुन्ना सोनकर ,केशव, पंचम ,ओंकारनाथ, नज़ीर खां मुन्सरीफ खां , आदि का कहना है कि गांव में तैनात सफाई कर्मी सात माह से गांव में नालियों की सफाई करने नहीं आया है तथा जगह जगह लगे कूड़े के ढेर और कच्ची नालियां गंदगी से बजबजा रही है तथा दुर्गंध से जीना मुहाल है। इस संबंध में जब एडीओ पंचायत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक शिकायत नहीं मिली है शिकायत मुझे मिलेगी तो सफाई कर्मी पर कार्रवाई होगी ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *