किसान सम्मान निधि के शुभारम्भ के दिन ही जिले के 37,288 किसानो के खाते में भेजी गयी धन राशि

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट

श्रावस्ती । देश के विकास का रास्ता गांव के पगडंडियों से होकर जाता है। इस लिए गांव का अन्नदाता खुशहाल होगा तो निश्चित ही हमारे समाज में और खुशहाली आयेगी और देश भी और खुशहाल बनेगा।

उक्त विचार कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में चयनित किसानो को किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र प्रदान कराने के दौरान मा0 सांसद दद्दन मिश्रा ने व्यक्त किया उन्होने जोर देते हुए कहा कि देश के मा0 यशस्वी प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री किसानो के समृद्धि के बारे में हमेशा चिंतित रहते है और इसके लिए उन्हाने तमाम योजनाओं का संचालन किया है ताकि किसानो की आमदनी बढें और वे समृद्धि होकर खुशहाल हो। उन्हानें कहा कि किसान सम्मान निधि योजना लागू कर के मा0 प्रधानमंत्री जी ने ऐतिहासिक काम किया है इससे निश्चित ही किसानो का उत्थान होगा। किसानो के लिए सरकार ने स्थानीय स्तर  पर ही खाद बीज एवम् कृषि उपकरण उपलब्ध कराने  के साथ ही उनके खेतों के मिट्टी की जांच भी कराने की व्यवस्था की गयी है ताकि वे अपने खेतों की मृदा परीक्षण कराने के बाद कृषि वैज्ञानिकों के सलाह के आधार पर वे बेहतर खेती कर सकें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार किसानो के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है इसके लिए सरकार द्वारा उनकी आमदनी बढाने के लिए तमाम योजनाओं का संचालन किया गया है। सरकार की किसानो के हित में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के किसानो को पात्रत्रा के आधार पर पारदर्शिता के साथ मुहैया कराया जा रहा है उन्हाने बताया कि अभी तक जिले के 1,93,108 पात्र लघु एव् सीमांत  किसानो का चिन्हीकरण किया गया है जिनमेें से 1,22,340 कृषकों का लाक डेटा भी हो गया है आज मा0 प्रधानमंत्री जी के इस ऐतिहासिक किसान सम्मान निधि  योजना की शुभारम्भ के दिन ही 37,288 किसानों को डारेक्ट बेनीफिट टांसफर (डी0वी0टी0) के माध्यम से 7,45,76,000 (सात करोड पैतालिस लाख छिहत्तर हजार) रू0 उनके खाते में भेज दी गयी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने कहा कि किसान समृद्ध बनेगा तो निश्चित ही समाज में खुशहाली आयेगी और देश भी समृद्ध होगा उन्होने कहाकि किसानों के कन्धों पर देश के लोगो का पेट भरने की जो जिम्मेदारी है इसको देखते हुए सरकार भी उनके प्रति बहुत ही गम्भाीर है इसी दृष्टिकोंण से सरकार द्वारा किसानो के हित में नई-नई ऐतिहासिक योजनाओं का संचालन कर उन्हे धरातल पर उतार रही है।मा0 प्रधानमंत्री जी के गोरखपुर से ऐतिहासिक योजना किसान सम्मान निधि के शुभारम्भ के अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में क्रमशः जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट तथागत हाल, तीनों तहसीलों एवम् पाचों विकास खण्ड मुख्यालयों पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन कर किसान सम्मान निधि योजना में चयनित किसान भाईयों को प्रमाण पत्र का वितरण करने के साथ ही मा0 प्रधानमत्री जी के  सम्बोधन/कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को एल0ई0डी0 वैन/प्रोजेक्टर/टी0वी के माध्यम से किसानो/दर्शकों को अवलोकन कराया गया तथा प्रदेश के सूचना निदेशालय लखनऊ द्वारा भेजी गयी पुस्तक “साफ नियत, सही विकास” सुशासन एवम् विकास की नई मिशाल, परिवर्तन के 22 माह नामक पुस्तक का वितरण सूचना  विभाग श्रावस्ती द्वारा किसान बन्धुओं   में किया गया।इस अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यचिकित्साधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, मा0 सांसद प्रतिनिधि सुनील तिवारी, पंकज मिश्रा, पवन शुक्ला, कमलेश मिश्रा, रामसुधि सरोज, राघवराम पासवान, राम प्रसाद यादव, गोली राम, सहित तमाम किसान बन्धू एवंम् दर्शकगण उपस्थिति रहें।तहसील भिनगा में उपजिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग और तहसील जमुनहा में उपजिलाधिकारी मया शंकर यादव एवम् तहसील इकौना में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा के अगुवाई में तथा सभी ब्लाक मुख्यालयों पर खण्ड विकास अधिकारियों की अगुवाई मे किसान सम्मान निधि के शुभारम्भ के अवसर पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा किसान  भाइयों को मा0 प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन का अवलोकन कराया गया तथा सूचना विभाग श्रावस्ती द्वारा किसान बन्ध्ुाओं को “साफ नियत, सही विकास” सुशासन एवम् विकास की नई मिशाल, परिवर्तन के 22 माह नामक पुस्तक को उपलब्ध कराया गया।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *