विजय नाथ चक्रवर्ती की रिपोर्ट :
बस्ती : जनपद के बहादुरपुर विकास खण्ड मे गुरूवार को अस्पताल गेट के सामने विजली विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया ।समाचार लिखे जाने तक जिसमे लगभग 56विजली उपभोक्ताओं नें विजली बिल में संसोधन कराया एंव लगभग 100 उपभोक्ताओं नें सम्पूर्ण समाधान हेतु अपना नाम पंजीकृत कराया।और लगभग 200विद्युत उपभोक्ताओं नें बकाया जमा किया ।
अवर अभियंता अशोक चन्द्र पाल ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को गायघाट ,27 जनवरी को हरदी (दुबौला),28 जनवरी को अकारी एंव 29 जनवरी को गौर में विजली विभाग द्वारा कैम्प लगाकर समस्याओं का समाधान किया जायेगा । बहादुरपुर मे कैम्प के दौरान S D O राम शब्द ,J E अशोक चन्द्र पाल, TG2 मदन मोहन , कम्प्यूटर ऑपरेटर अखिलेश कुमार मोबाइल बैन ड्राइवर नन्दकुमार शुक्ल ,लाइन मैन अनिल कुमार ,रामचन्दर चौधरी ,पप्पू कन्नौजिया ,दिलीप कुमार, चन्द्र केश सहित कई लोग मौजूद रहे ।