चन्दौली किसी छोटी-मोटी गलती या फिर गलतफहमी के कारण अलग रह रहे परिवारों द्वारा मिलने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों पर सर्वप्रथम उन्हें आपसी सहमती के अनुसार समझाबुझा कर एक करने हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक 21/05/2018 को थानाध्यक्ष महिला थाना उ0नि0 प्रमिला यादव द्वारा आपसी पारिवारिक विवाद के कारण एक दूसरे से दूर हुए पति-पत्नी के बीच दोनों की मर्जी से कुछ सम्भ्रान्त व पारिवारिक लोगों के समक्ष सुलह कराकर उन्हें मिलाया गया। थानाध्यक्ष महिला थाना उ0नि0 प्रमिला यादव व महिला पुलिस कर्मियों के प्रयास से पति- सुनील कुमार पुत्र रुप नारायण पटेल निवासी मढिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, पत्नी- सुनीता पुत्री स्व0 मिठाई लाल निवासी मढिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली तथा पति- मनोज कुमार पुत्र स्व0 दशरथ निवासी सोनहूल थाना चकिया जनपद चन्दौली तथा पत्नी-सुमित्रा देवी पुत्री बाबूलाल निवासी उपरोक्त दोनों को आमने-सामने बैठा कर एक दूसरे से अलग रहने का कारण जानने के उपरान्त काफी समझाया बुझाया गया तथा एक दूसरे का जीवन में महत्व सहित पारिवारिक जीवन में छोटी-मोटी गलतियों को नजरअन्दाज करते हुए आपस में सामन्जस्य बनाकर अपने व परिवार के भविष्य को देखते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ने की सीख दी गयी जिसपर दोनों ने एक दूसरे को माफ करते हुए अलग रहने के निर्णय पर पश्चाताप करने लगे तथा आगे से एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गये तथा भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकार के गलत फैसले ना लेने की बात कहते हुए अपना परिवार टूटने व बिखरने से बचाने के लिए चन्दौली पुलिस का ह्रदय से धन्यवाद दिया।