विजय कुमार यादव की रिपोर्ट
फैजाबाद प्रेमी युगल ने समाज में व्याप्त जाति पांति के भेदभाव को दरकिनार करते हुये प्रेम संबंधों को जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाकर सिंदूर दान कर बजरंगबली के मंदिर में शादी कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी मोतीगंज क्षेत्र ग्राम सभा कनावा निवासी कुमारी लक्ष्मी गौड 19वर्ष पुत्री नन्हे लाल गौड़ का सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी देहली बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नरसंडा निवासी मनोज कुमार पासी 19वर्ष पुत्र नंगू से वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों का प्रेम प्रसंग इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों को एक दूसरे से अलग रहकर जीना मुश्किल लगने लगा।
इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को होने पर घरवालों ने बच्चों की खुशियों के लिए शनिवार को जातिपाति का भेदभाव भुलाकर पुलिस चौकी मोतीगंज के प्रांगण में स्थापित बजरंगबली के मंदिर में दोनों ने सिंदूरदान कर एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाते हुये शादी कर लिया।
युगल प्रेमियों की यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।