राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर/बस्ती :- रेलवे पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन पर उबलती हुई गर्मी मे पुलिस भर्ती परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यार्थियो के लिए बस्ती जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने समाजसेवियो के सहयोग से शीतल प्याऊ की व्यवस्था की शीतल प्याऊ की व्यवस्था होने के कारण पुलिस परीक्षा देने आये अभ्यार्थियो ने टीम द्रारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी | आपको बताते चले की 18 और 19 तारीख मे पुलिस भर्ती परीक्षा चल रही है जिसमे गैर जनपद से आये अभ्यार्थी प्रतिभाग कर रहे है लेकिन इस उबलती हुई गर्मी मे लोग बेहाल है जिसको देखते हुए जीआरपी बस्ती और आरपीएफ की टीम ने समाजसेवियो के सहयोग से स्काऊट गाईड छात्रो के माध्यम से जगह जगह शीतल प्याऊ की व्यवस्था की |इस शीतल प्याऊ कार्यक्रम का उदघाटन आर्य समाज के प्रधान ओम प्रकाश आर्य ने फीता काटकर किया | इस दौरान जीआरपी थाना ईचार्ज रामकृष्ण मिश्रा ने कहा कि शीतल प्याऊ की व्यवस्था गर्मी और कडाके की धूप को देखते हुए किया गया जिससे किसी अभ्यार्थी को कोई दिक्कत न हो जीआरपी पुलिस हमेशा जनपद मे आने वाले लोगो के सुरक्षा के प्रति सदैव तत्पर है | इस दौरान आरपीएफ इस्पेक्टर नरेन्द्र यादव,स्काऊट गाईड के कुलदीप ,हरेन्द्र ,योगेन्द्र यादव,अमर टेन्ट हाऊस,स्टैण्ड संचालक मनोज यादव आदि लोग मौजूद रहे |