अशोक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
मुगलसराय चन्दौली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो यूपी की मोटरसाइकिल को चुराकर बिहार में व बिहार की मोटरसाइकिल को चुराकर यूपी में बेचने का काम करता था।मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब इस गिरोह के 5 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े। इन चोरों के निशानदेही पर पुलिस को 14 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं। मुगलसराय कोतवाल शिवानंद मिश्र के अनुसार गिरोह के शातिर चोरो में मुग़लसराय के आनन्द चौहान,सिद्धार्थ गुप्ता,दिनेश उर्फ ठंनू सोनकर,रोहित कुमार,व बिहार निवासी गौतम सोनकर को पकड़ कर कड़ाई से पूछ ताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर चोरी की चौदह मोटरसाइकिल बरामद की गई।ये सभी चोर महगे शौक को पूरी करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। और मोटरसाइकिल को चुराकर सस्ते दामों में बेच कर उससे अपनी महंगे शौक पूरे करते थे। गिरोह के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने थोड़ी राहत की सांस जरूर ली है वही अपराध पर भी कुछ हद तक अंकुश लगा है।