जमीर अंसारी की रिपोर्ट
सोनभद्र। सोनांचल सेवा मंच के तत्वधान और पतंजलि योग समिति के सहयोग से 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के पूर्वाभ्यास प्रथम दिन 17जून प्रातः कालीन बेला में शिक्षा निकेतन ओबरा में मुख्य अथिति के रूप में लोक रक्षक सेनानी अवध राज यादव जी ने सोनांचल सेवा समिति के योग के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि योग व्यक्ति की चरित्र का निर्माण करता है ।पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से आये योगाचार्य अजय कुमार पाठक ने लोगो को बताया कि योग व्यक्ति के शारीरिक रोगों के साथ साथ मानशिक रोगों का भी निवारण मूल रूप से करता है,
कार्यक्रम के संयोजक /अध्यक्ष श्री अशोक यादव जी कहा कि योग ही नही अपितु सामाजिक हित में हमारी संस्था लोगो को जागरूक करने के लिए संकल्पित है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील कुशवाहा,विजय सिंह,छात्र नेता पवन यादव,खुसबू पाण्डेय, पुष्पराज पांडेय,झल्लन शर्मा जी,धनराज सिंह,जितेंद्र सिंह,अजय शर्मा,अमर सिंह,जीत सिंह,विजय सिंह अत्यादि लोग उपस्थित रहे ।