सर्वेश कुमार की रिपोर्ट
संभल थाना धनारी क्षेत्र के गांव गढा मे संदिग्ध परिस्थिति में एक सत्तरह बर्षीय किशोर ने लगायी फांसी । गढा गांव मे सत्तरह बर्षीय किशोर का शव गांव के ही जंगल में पेड से लटका हुआ मिला । शव के मिलने से गांव में मचा हडकंप । बताया जा रहा है कि मुगीश पुत्र नन्नू सैफी उम्र 17 बर्षीय ने मानसिक परेशानी के चलते पेड से लटककर आत्महत्या कर ली ।मुगीश पुत्र नन्नू सैफी ग्रह क्लेश से बहुत परेशान था इसी बात को लेकर उसने फासी लगा ली घर बालो को पता पडा तो देखा कि मुगीश ने अपने आप ही पेड मे रस्सी डालकर फासी लगा ली है।ईद के त्योहार के चलते गांव में सन्नाटा पसरा है।