चकिया चन्दौली स्थानीय कोतवाली मे तैनात डायल 100गाडी नं०3133 के प्रभारी रामबचन,का०अजय कुमार तथा चालक रामचेला ने क्षेत्र के दूबेपुर गांव के सामने रात्री करीब 12:40के आस पास एक मारुती कार से लगभग 26पेटी शराब बरामद किये है,हालाकि तस्कर गाडी छोड कर भाग गये लेकिन एक बडी बरामदी पुन:पीआरवी के हाथ लग गयी।सूचना के अनुसार सूत्रों से जानकारी मिली की शराब की खेप तस्कर मारुती कार से इसी रास्ते लेकर आ रहे है जिस पर पीआरवी 3133 तुरन्त सक्रिय हुई तथा दूबेपुर गांव के पास पहुचते पहुचते उक्त गाडी को घेर लिया,अपने को घिरता देख तस्कर तो अंधेरे का उठाते हुए भाग निकले लेकिन गाडी से पुलिस को कई पेटी अवैध शराब बरामद करने में सफलता मिली।सूचना पर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने भी अपने स्तर से फरार हुए तस्करों की खोज बीन की परन्तु वे नही मिल सके,तत्पश्चात पुलिस ने माल सहित उक्त कार को अपने साथ थाने लायी जहां बरामद शराब के विषय में कागजी कार्यवाही की जा रही है।बताया जाता है कि विगत महिनों में जितनी भी पशु तस्करों की छोटी बडी गाडियां पकडी गयी है उसमे कोतवाली पर तैनात दोनों डायल 100के गाडिय़ों के कर्मचारियों का अहम योगदान रहा है।