भाजपा की झूठी नीतियों को जन जन के सामने लाना होगा-डा०संजय निषाद

अनिल जायसवाल की रिपोर्ट

चोपन/सोनभद्र-निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक चोपन बैरियर स्थित रामलीला मैदान मैरिज हॉल में रखी गई । जिसके मुख्य अतिथि निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार निषाद का कार्यकर्ताओं ने फूल माला व गगनभेदी नारों से जोरदार स्वागत अभिनंदन किया । लोकसभा गोरखपुर व कैराना चुनाव जीतने के बाद डॉक्टर संजय निषाद द्वारा हर जिलों में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की जा रहे हैं ।

इसी क्रम में रविवार को चोपन स्थित मैरिज हाल में बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया । उन्होंने कहा कि हमें अभी से मतदाताओं के बीच जाना होगा उनकी समस्याएं सुननी होंगी । और भाजपा की झूठी नीतियों को जन जन के सामने लाना होगा । इसके लिए हमें गांव गांव तक पहुंचना है और अपना संदेश लोगो तक पहुंचाना है । उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछड़ों , दलितों , गरीब किसान , मजदूरों और नौजवानों के हित के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं ।

इसी क्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने खनन के मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि सोनभद्र में हो रहे मशीनों से अवैध खनन से यहां के स्थानीय मजदूर बेरोजगार हो रहे हैं । इसके कारण वे भुखमरी की कगार पर हैं । व अन्य राज्यों के लिए मजबूरन पलायन कर रहे हैं । अंत में कहा कि निर्बलों शोषितो के हक अधिकार के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा । मेरे समाज के लोगों उठो , जागो , संघर्ष करो और सत्ता के दलालों को खत्म करो व सरकार बनाओ अधिकार पाओ ।

मंच का संचालन कर रहे प्रदेश सचिव – संतोष केवट व सभा की अध्यक्षता कर रहे निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष रोहित बिन्द ने कहा कि मौजूद सरकार की गलत नीतियों के कारण आज क्रशर एवम बालू व्यवसाय जो कि यहां के रोजगार की मूल उद्योग है उसे ही प्रभावित कर यहाँ के स्थानिय गरीब मजदूरों का रोजगार छीना जा रहा है । ऐसे में लोग रोजगार के अभाव में पलायन करने को विवश हो रहे हैं । इसलिए ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हम कृत संकल्प होवें और अपनी रोजी-रोटी के हक की लड़ाई लड़ने को तत्पर रहें ।इसी क्रम में बोलते हुए रोहित बिन्द ने पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वह अपनी मूलभूत आवश्यकताओं पर ध्यान देते हुए संगठन को मजबूत करने की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहे । इसके बाद उन्होंने सभा में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का हृदय से अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया ।

इस सभा में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव- रमेश केवट ,जिला महासचिव- नंदलाल निषाद , उपाध्यक्ष – दीपक साहनी , कलावती देवी , सीता देवी , रामनिवास , पिंटू सुशील सभासद , राजनारायण निषाद , जगदीश , राजेश्वर , मनोज , संजय एडवोकेट , रामस्नेही रामलाल प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *