लम्बित फाइलों की जानकारी मिली तो शाखा प्रबन्धक जिम्मेदार होंगे-अपर जिलाधिकारी

चन्दौली अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) तथा ऋण जमानुपात (सीडी रेसियों) की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान हथकरधा एवं वस्तोद्योग विभाग को निर्देश दिया कि जनपद में से चिन्हित कर बुनकरो एवं हथकरधा विभाग के योजनाओं से लाभान्वित होने वाले व्यक्तियों का सूचि तैयार कर नजदीकी बैकों को सूचि से अवगत कराये ताकि उन्हें रोजगार में बढ़ावा के लिए ऋण स्वीकृत किया जा सके। अपर जिलाधिकारी ने सभी शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में अहम भूमिका बैकों की होती है यदि बैक के कर्मचारी द्वारा आये हुये रोजगार के लिए आवेदन को कुछ त्रुटी कागजों का हवाला न देकर उसे अनावश्य परेशान न किये जाय। सरकार बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा ऋण दिये जा रहे है इसे प्राथमिकता पर करे, लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नही होगी। कहा कि सिर्फ टारगेट न पूरा करे, ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ने में पूरा सहयोग करे ताकि केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा साकार हो सके। शाखा प्रबन्धकों को निदेर्शित करते हुये कहा कि आपके बैक में जो फाइलें लम्बित हो उसे 20 फरवरी, 2019 तक जाॅचोपरान्त स्वीकृत करे अगले बैठक में काफी दिनों तक लम्बित प्रकरण संज्ञान में न आये इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य करे। इसके बावजूद भी लम्बित फाइलों की शिकायत मिली तो सम्बन्धित शाखा प्रबन्धक जिम्मेदार होगे।अपर जिलाधिकारी ने शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि ऋण जमा न करने वाले व्यक्तियों को नोटिश जारी करते हुये समय दिया जाय कि समयावधि में ऋण को जमा करे यदि इसके बावजूद भी ऋण जमा करने में आना-कानी करे तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराये। बैठक में कापरेटिव बैक का डेटा सभी न रहने पर गहरी नाराजगी जाहीर की। कापरेटिव विभाग के अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर नाराजगी व्यक्त की। उपायुक्त विभाग के कर्मचारी द्वारा बैठक में विभाग द्वारा जारी बैकों में ऋण स्वीकृत के लिए कितनी फाइले गयी है इसकी जानकारी न देने पर जमकर फटकार लगायी। अपर जिलाधिकारी ने सभी शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि बैकों में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, एक जनपद एक उत्पाद हेतु, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (नगरीय स्वरोजगार) योजना, बुनकर क्रेडिट कार्ड, पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार, मुख्यमंत्री ग्रामोंद्योग रोजगार योजना सहित स्थापित के लिए लगी फाइलों को प्राथमिकता पर लेकर फाइलों की स्वीकृत करे। बैठक के दौरान अग्रणी प्रबन्धक जय कुमार को निर्देश दिया कि समय-समय पर बैकों में औचक निरीक्षण कर पेन्ड़िग फाइलों का जाॅच करने के उपरान्त कार्यवाही से अवगत कराये। बैठक के दौरान सुधर धुसिया ने जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा ऋण जमानुपात का एजेण्डावार चर्चा की। बैठक के दौरान अग्रणी प्रबन्धक जय कुमार, सुधर धुसिया सहित शाखा प्रबन्धक एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *